Jaipur News: Jaipur Polo Team Shines With 12 Tournament Wins, Set To Embark On Uk Tour 2025 In July – Amar Ujala Hindi News Live
जयपुर पोलो टीम ने 2024-25 के भारतीय पोलो सीजन का शानदार समापन करते हुए 22 में से 12 बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए। टीम ने 8 बार सेमीफाइनल और 2 बार फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान खेले गए 68 मैचों में टीम ने कुल 382 गोल किए। यह बात टीम के कप्तान पूर्व महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने गुरुवार को अशोक क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

Comments are closed.