संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ मीडिया में सुर्खियों में बने रहने के लिए नकारात्मक बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत विधानसभा तो आए, लेकिन सदन में नहीं गए, बल्कि केवल मीडिया के सामने बयानबाजी करते रहे। पटेल ने कहा “गहलोत को सदन में आकर मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, उन्हें सरदारपुरा की जनता ने मौका दिया, लेकिन वे सदन के अंदर तक नहीं आए। वे सिर्फ कांग्रेस की गुटबाजी को हवा देने का काम कर रहे हैं।”
