Jaipur News: Karauli Collector Went On A Tour To Jammu And Kashmir, Chief Secretary Got Angry – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 16, 2025 0 यह भी पढ़ें Patanjali Will Invest 1000 Crore Rupees In Mauganj –… Apr 19, 2025 ‘अबरार’ के बाद चर्चा में ‘बेबी जॉन’… Oct 12, 2024 करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की छुट्टी पर सैर अब विवाद का विषय बन गई है। उन्होंने ‘जरूरी काम से होम टाउन’ का हवाला देकर छुट्टी ली थी, लेकिन जब वह जम्मू-कश्मीर की वादियों से ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होते दिखे तो राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत भड़क उठे। पंत ने मीटिंग के दौरान ही सक्सेना की जमकर क्लास लगाई और उनके रवैये को गैर-जिम्मेदाराना बताया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दरअसल, मुख्य सचिव ने करौली और सवाई माधोपुर जिलों के कलेक्टरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कलेक्टर सक्सेना ऑनलाइन शामिल हुए। जब उनकी लोकेशन पूछी गई तो उन्होंने बेहिचक ‘जम्मू-कश्मीर’ बताया। यह सुनते ही सीएस पंत नाराज हो गए और कलेक्टर की छुट्टी और मंशा पर सवाल उठा दिए। ये भी पढ़ें- आहूजा-जूली मामले पर मदन राठौड़ बोले- भाजपा में लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता सीएस ने जताई नाराज़गी, हो सकती है कार्रवाई मुख्य सचिव ने कहा, “आपने जरूरी काम से होम टाउन जाने के लिए छुट्टी ली थी। यदि आपने कश्मीर ट्रिप की जानकारी पहले दी होती तो छुट्टी रद्द की जा सकती थी। जिले में गर्मी, बिजली और पानी की समस्या है, ऐसे में आपकी गैर-हाजिरी प्रशासनिक असंवेदनशीलता दर्शाती है।” ये भी पढ़ें- नदी में जीप पलटने से तीन लोग घायल, लौटाना मेले से लौटते वक्त हादसा; ट्रॉमा सेंटर सिरोही रेफर लोग गर्मी से परेशान, आप वादियों में मस्त! सुधांश पंत ने कहा, “जब आपके जिले के लोग गर्मी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं, तब आप ठंडी वादियों में छुट्टी मना रहे हैं? यह रवैया कतई स्वीकार्य नहीं है।” Source link Like0 Dislike0 25827300cookie-checkJaipur News: Karauli Collector Went On A Tour To Jammu And Kashmir, Chief Secretary Got Angry – Amar Ujala Hindi News Liveyes