Jaipur News: Mla Abhimanyu Poonia And Nirmal Chaudhary Detained, Accused Of Blocking The Way To Sms Hospital – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jun 21, 2025 शनिवार सुबह राजधानी जयपुर में उस वक्त हलचल मच गई, जब पुलिस ने सांगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया और राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को हिरासत में ले लिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार दोनों को सुबह 8 बजे के करीब पुलिस ने डिटेन किया। पुलिस का आरोप है कि एसएमएस अस्पताल के सामने रास्ता जाम करने और कानून-व्यवस्था में बाधा डालने के चलते यह कार्रवाई की गई है। ये भी पढ़ें: Banswara News: वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बांसवाड़ा से एक और आरोपी गिरफ्तार, जयपुर ले गई टीम निर्मल चौधरी को एग्जाम सेंटर से पकड़ा निर्मल चौधरी दर्शनशास्त्र विषय के चौथे सेमेस्टर का पेपर देने राजस्थान यूनिवर्सिटी आए थे लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें सेंटर से हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर विधायक अभिमन्यु पूनिया भी मौजूद थे, जो परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया गांधी नगर थाने ले गए। हिरासत में लिए जाने से पहले दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट साझा कर प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और उन्हें आवाज उठाने की सजा दी जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एसएमएस अस्पताल के बाहर रास्ता अवरुद्ध किया और भीड़ एकत्रित कर कानून-व्यवस्था में खलल डाला। इस संबंध में पहले से ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने यह किया। यह भी पढ़ें Bihar News : Urdu Will Be Taught In Private Schools… Dec 31, 2024 Begusarai News: Hdfc Bank Robbery Case Revealed, Police… Nov 17, 2024 Source link Like0 Dislike0 29258100cookie-checkJaipur News: Mla Abhimanyu Poonia And Nirmal Chaudhary Detained, Accused Of Blocking The Way To Sms Hospital – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.