Jaipur News: Nadda’s Jaipur Visit Postponed, Will Hold Meeting Virtually – Amar Ujala Hindi News Live

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पांच अक्तूबर का प्रस्तावित जयपुर दौरा स्थगित हो गया है। नड्डा अब 6 अक्तूबर को शाम 7 बजे वर्चुअली बैठक करेंगे, जिसमें पार्टी के सदस्यता अभियान और आगामी उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने दी।
नड्डा का दौरा पहले पांच अक्तूबर को था, जिसमें वे जयपुर आकर पार्टी कार्यालय में बैठक करने वाले थे। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा और उपचुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करने की योजना थी।
सदस्यता अभियान और उपचुनाव पर ध्यान
नड्डा की वर्चुअल बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ-साथ राजस्थान में होने वाले सात उपचुनावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इनमें देवली-उनियारा, दौसा, सीकर, झुंझुनू, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ सीटें शामिल हैं। इन उपचुनावों में पार्टी के लिए प्रभावी रणनीति पर नड्डा अपने विचार साझा करेंगे।
सत्ता और संगठन के तालमेल पर भी चर्चा
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पार्टी के सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा, भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की उम्मीद है।
बैठक में भाग लेंगे ये पदाधिकारी
वर्चुअल बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, मेयर, उप महापौर, प्रदेश सदस्यता अभियान की टोली, और अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में विशेष रुचि है, क्योंकि यह आगामी चुनावों और पार्टी के आंतरिक संगठन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
जितेंद्र गोठवाल का बयान
भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 6 अक्तूबर को वर्चुअली बैठक करेंगे। इस बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

Comments are closed.