Jaipur News: Noc Of 70 Colleges Stuck With The Government For Degree-diploma Courses – Amar Ujala Hindi News Live

70 कॉलेजों को एनओसी का इंतजार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में उच्च तकनीकी शिक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि उच्च तकनीकी शिक्षा से जुड़े 70 संस्थानों ने कंप्यूटर से जुड़े डिग्री-डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सरकार के पास आवेदन कर रखा है, लेकिन 6 महीने से यह आवेदन सरकार की फाइलों से आगे ही नहीं बढ़ सका है। इन कॉलेजों के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर की ओर से छह महीने पहले ही निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के बाद एनओसी जारी करने की अनुशंसा की जा चुकी है। कमेटियों की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी शिक्षा निदेशायल ने इन 70 कॉलेजों को एनओसी जारी करने की अनुशंसा 11 जुलाई 2024 को कर दी। इसके बाद सचिवालय स्तर पर मामला 6 महीने से अटका हुआ है। हालांकि हाल में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव स्तर के तबादले हुए हैं, जिसके बाद अब मामला कुछ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

Comments are closed.