Jaipur News: Police Raid On Rave Party, Young Men And Women Arrested In Inebriated Condition, Huge Quantity Of – Amar Ujala Hindi News Live
जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने देर रात छापा मारकर 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। यह कार्रवाई हिम्मतपुरा स्थित कैलम अथर्व पैलेस एंड रेस्टोरेंट में की गई, जहां बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने होटल संचालक को भी शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.