Jaipur News: Protest With Green Chili And Roti; Anganwadi Workers Plan Sit-in Outside Diya Kumari’s Residence – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संघ की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि जब समस्त मंत्री, अधिकारीगण एवं जनता घरों में गर्म-गर्म पकौड़ी और गाजर का हलवा बना और खा रहे थे मीठी फिणी और तिल के लड्डुओं का स्वाद ले रहे थे, उस वक्त सरकार की उपेक्षा से पीड़ित आंगनवाड़ी महिलाकर्मी महिला एवं बाल विकास निदेशालय के सामने हरी मिर्च और मूली के साथ सूखी रोटी खाकर काली मकर संक्रांति मना रही थीं।

Comments are closed.