Jaipur News: Sanganer Acp Stopped Haryanvi Singer Masoom Sharma’s Show, Banned Playing Dj Late At Night – Amar Ujala Hindi News Live
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का जयपुर में चल रहा लाइव शो पुलिस ने बीच में ही रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार जयपुर के एसकेआईटी कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां सैकड़ों कॉलेज स्टूडेंट्स मौजूद थे। शो के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सांगानेर विनोद शर्मा स्टेज पर पहुंचे और गाना रुकवाकर सिंगर और उनकी टीम को नीचे उतार दिया। इस दौरान हल्का हंगामा भी हुआ।
