
घटना की जानकारी देते प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव और डॉक्टर आरके जैन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक युवक के झुलसने का मामला सामने आया है। झुलसने के बाद युवक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना को लेकर अलग-अलग बात निकलर सामने आ रहीं हैं। कोई इसे हादसा बता रहा है तो कोई आत्महत्या के प्रयास का मामला बता रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र ने ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे खुद को आग लगा ली।
एसएमएस अस्पताल के बर्न डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. राकेश जैन ने बताया कि छात्र को तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि छात्र दौसा का रहने वाला है और आग लगाने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बाइक की टंकी से हादसा होना बताया
अस्पताल में दिए गए बयान के अनुसार युवक ने कहा कि बाइक पर बैठकर वह सिगरेट पी रहा था, लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा और पेट्रोल की टैंक का ढक्कन खुला होने के कारण यह हादसा हो गया। इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि युवक तकरीबन 85 फ़ीसदी तक झुलस चुका है।
रीज की हालत गंभीर
डॉ. राकेश जैन, एचओडी बर्न डिपार्टमेंट ने बताया कि एक युवक 2 बजे के आसपास 85 परसेंट जली हुई स्थिति में एसएमएस अस्पताल लाया गया। युवक से बात की गई तो उसे बताया कि वह बाइक पर बैठकर सिगरेट पी रहा था और एकदम से मोटरसाइकिल की टंकी में आग लग गई, जिसकी वजह से उसके पूरे कपड़े और वह झुलस गया। डॉक्टर जैन ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और अस्पताल प्रशासन अपनी तरफ से सभी कोशिश कर रहा है।
महिला मित्र विवाद
वहीं, इस बारे में राजस्थान विश्वविद्यालय की ड्रामा डिपार्टमेंट हेड अर्चना श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी महिला मित्र से विवाद के चलते युवक ने खुद पर मोटरसाइकिल से तेल निकाल कर डाला और आग लगा ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.