Jaipur News: The Campus Will Be Decorated With Laddus On The 12th Anniversary Of Narayani Dadi Seva Sangh – Amar Ujala Hindi News Live

नारायणी दादी सेवा संघ का वार्षिकोत्सव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दादी सेविका अरुणा दीदी के सानिध्य में मंगलवार (27 अगस्त) को नारायणी दादी सेवा संघ का 12वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मां राणी सती का दरबार सवा लाख लड्डुओं से सजेगा और 1300 से अधिक महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी।
रविवार को दादी सेविका अरुणा दीदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि झुंझुनू जिले में स्थित राणी सती, जिन्हें भक्त दादी मां के नाम से भी जानते हैं। दादी मां को कलियुग की दुर्गा के रूप में पूजा जाता है। इन्हीं दादी मां की सेवा में नारायणी दादी सेवा संघ विगत 12 वर्षों से संचालित हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण के साथ संघ ने देहदान, नेत्रदान, रक्तदान, विद्यादान और अन्नदान का संकल्प लिया है। संघ ने 13,000 पीपल के वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया है, जिसमें से वे अब तक 7,000 पीपल के वृक्ष लगा चुके हैं।
अरुणा दीदी ने बताया कि सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में आयोजित होने जा रहे 12वें वार्षिकोत्वस में नौ दुर्गा के स्वरूप झांकी के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे। अखण्ड ज्योत के अलावा महाकीर्तन, छप्पन भोग और महाभंडारा भी आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष संघ ने पौधा यात्रा निकाली थी, जिसमें पौधों के साथ 1300 से अधिक महिलाएं शामिल हुई थीं। इस बार कलश यात्रा में राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा कोलकाता, पटना समेत देश के कई भागों से महिलाएं और भक्तगण वार्षिकोत्सव में शिरकत करने वाले हैं। वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे। अरुणा दीदी और संघ से जुड़े भक्तों ने वार्षिकोत्सव का पोस्टर भी जारी किया।

Comments are closed.