Jaipur News: Two Ministers Of The Government Face To Face Over Transfer-posting In Departments – Amar Ujala Hindi News Live

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और मंत्री मदन दिलावार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश की भजनलाल सरकार में अब ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर गृह कलेश छिड़ता नजर आ रहा है। ताबादलों को लेकर कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आमने-सामने हैं। कृषि विभाग ने अभियंताओं को जिला परिषद एवं पंचायत समितियों में ट्रांसफर पोस्टिंग दे दी। पंचायती राज विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर इन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव कार्यमुक्त कर मूल विभाग में लौटने के निर्देश दिए हैं।
पोर्टफोलियो बंटवारे से असंतुष्ट मंत्रियों के बीच अब विभाग में तबादलों पर जंग शुरू हो गई है। कृषि विभाग की ओर से अपने इंजीनियरों का जिला परिषद एवं पंचायत समितियों में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके लिए पंचायती राज विभाग से अनुमति या सहमति भी नहीं ली गई। सरकार में पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर हैं।
ये है विवाद
दरअसल पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधीन आती हैं, लेकिन मौजूदा सरकार में इस महकमे के दो टुकड़े कर दोनों के अलग-अलग मंत्री बना दिए गए हैं। इसके चलते ये विवाद खड़ा हुआ है।
पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैन की ओर से सभी जिला परिषदों को पत्र लिखकर चेताया गया है कि कृषि विभाग या कृषि आयुक्तालय की ओर से ट्रांसफर किए गए अभियंताओं को पंचायती राज संस्थाओं में कार्यग्रहण नहीं करवाया जाए। यदि किसी को कार्यग्रहण करवाया जा चुका है तो उसे तत्काल प्रभाव से पैतृक विभाग में कार्यमुक्त कर भेजा जाए। ऐसा नहीं करने वाली जिला परिषदों पर कार्रवई की चेतावनी भी दी गई है।

Comments are closed.