Jaipur News: Whose King Is A Businessman, His Subjects Are Beggars- Said Madan Rathore – Amar Ujala Hindi News Live – Jaipur News:जिसका राजा व्यापारी, उसकी प्रजा भिखारी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन और हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर खुलकर चर्चा करते हुए मीडिया के सामने अपनी बात रखी। गुजरात के केवड़िया में आयोजित भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर से लौटकर राठौड़ ने बताया कि यह शिविर संगठन का नियमित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य जनसेवकों को और अधिक दक्ष बनाना है। उन्होंने कहा- हम जनसेवा तभी कर पाएंगे जब सत्ता में बने रहेंगे और सत्ता में बने रहने के गुर सीखना हमारा दायित्व है।

Comments are closed.