Jaipur: People Were Shocked To See A Leopard In Cpwd Garden Of Vidyadhar Nagar – Amar Ujala Hindi News Live

सीपीडब्ल्यूडी गार्डन में देखा गया तेंदुआ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तेंदुए को सीपीडब्ल्यूडी गार्डन में पौधों के पीछे देखा। उसके बाद तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई।
वन विभाग पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (डीसीएफ) जगदीश गुप्ता ने पुष्टि की है कि तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिली है। सरकारी गेस्ट हाउस के पास तेंदुए को देखा गया, जिसके बाद विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई।
गुप्ता के अनुसार विद्याधर नगर इलाके से नाहरगढ़ के वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा जुड़ा हुआ है। संभवतः भोजन या पानी की तलाश में तेंदुआ यहां पहुंचा होगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर है। प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने और तेंदुए के करीब जाने से बचने की अपील की है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Comments are closed.