Jaipur Serial Blast: Nia Took The Fanatic With A Reward Of Rs 5 Lakh From Bhopal To Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live
जयपुर में सीरियल धमाके की साजिश रचने वालों में शामिल रतलाम निवासी फिरोज खान को एनआईए की विशेष टीम भोपाल केंद्रीय जेल से लेकर जयपुर रवाना हो गई है। एनआईए सीरियल धमाके की साजिश रचने के मामले की जांच कर रही है और दस कट्टरपंथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Comments are closed.