Jairam Thakur On Cm Sukhu Advertisement More Than Two Crores To National Herald Newspaper Against The Rules – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले हिमाचल प्रदेश By On Apr 17, 2025 यह भी पढ़ें अमेरिका तक कारोबार, टॉप रईसों में शुमार; कौन हैं ED की मार… Oct 7, 2024 महीनेभर पहले क्रैश हो गया था हेलिकॉप्टर, समंदर किनारे मिला… Oct 11, 2024 {“_id”:”6800d16887555a6d31006bf7″,”slug”:”jairam-thakur-on-cm-sukhu-advertisement-more-than-two-crores-to-national-herald-newspaper-against-the-rules-2025-04-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- हिमाचल में जिस अखबार की कॉपी नहीं बिकती, उस दे दिया करोड़ों का विज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत का अग्रदूत माने जाने वाला यह अखबार नेहरू परिवार और कांग्रेस की अगुवाई में भ्रष्टाचार का अग्रदूत बनकर रह गया। पढ़ें पूरी खबर… पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और क्रप्शन दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। जब भी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने इनके किये घोटालों की परतें खोलना शुरू किया तो कांग्रेस दबाब की राजनीति कर इन एजेंसियों को डराने और धमकाने का प्रयास करती है। मंडी में प्रेसवार्ता के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार की नींव आजादी से पूर्व वर्ष 1938 में ही रख दी थी। जिसके पहले संपादक पंडित जवाहर लाल नेहरू थे। इसके बाद एसोसिएट जनरल लिमिटेड के प्रकाशन समूह की ओर से नेशनल हेराल्ड के अलावा हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज नामक अखबार निकाले जाते थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने कहा कि भारत का अग्रदूत माने जाने वाला यह अखबार नेहरू परिवार और कांग्रेस की अगुवाई में भ्रष्टाचार का अग्रदूत बनकर रह गया। उन्होंने कहा कि नेहरू के बाद इंदिरा और फिरोज गांधी ने नेशनल हेराल्ड अखबार की कमान संभाली। तत्तपश्चात राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने करीब दो हजार करोड़ की यह संपति हासिल की। जिसको लेकर यूपीए की सरकार के दौरान सुब्रम्णयम स्वामी की ओर से 2012 में पटियाला हाउस कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी बनाया गया था। Source link Like0 Dislike0 25928900cookie-checkJairam Thakur On Cm Sukhu Advertisement More Than Two Crores To National Herald Newspaper Against The Rules – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोलेyes
Comments are closed.