Jairam Thakur Said Congress Had Given Guarantee To Buy Cow Dung Not To Buy Compost – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले हिमाचल प्रदेश By On Nov 7, 2024 यह भी पढ़ें mumbai bmw mihir shah accident case updates victim woman… Jul 8, 2024 Traffic Police May Soon Auction Impounded Vehicles Delhi… Feb 16, 2025 {“_id”:”672b4ba7626bb3267d041a30″,”slug”:”jairam-thakur-said-congress-had-given-guarantee-to-buy-cow-dung-not-to-buy-compost-2024-11-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- कांग्रेस ने गोबर खरीदने की गारंटी दी थी, कम्पोस्ट खरीदने की नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही किसानों से 2 रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा, लेकिन अब कह रहे हैं कि वह गोबर नहीं कंपोस्ट खरीदेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क विस्तार पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने गोबर खरीदने की गारंटी दी थी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेताओं ने प्रदेश में हर मंच से कहा था कि सरकार बनने के बाद किसानों से वह दो रुपए किलों के हिसाब से गोबर खरीदेंगे और अब दो साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद सरकार कह रही है कि वह गोबर नहीं कंपोस्ट खरीदेगी। क्या सरकार में बैठे मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य लोगों को गोबर और कंपोस्ट के बीच का अंतर नहीं समझते हैं। ‘कंपोस्ट को तीन रुपए प्रति किलो बेचने की आवश्यकता क्या है?’ जयराम ठाकुर ने कहा कि गोबर से कम्पोस्ट बनने में कितना समय लगता है और कितने गोबर से कितनी कम्पोस्ट बनती है यह बात सरकार में बैठे लोग नहीं जानते हैं, लेकिन प्रदेश के किसान जानते हैं। एक तरफ देश में जीरो बजट खेती के लिए केंद्र सरकार योजनाएं ला रही है। दूसरी तरफ सरकार किसानों से बना-बनाया कम्पोस्ट सस्ते दामों में खरीदना चाहती है। जब किसान अपने गोबर से कंपोस्ट बना लेगा तो फिर उसे कंपोस्ट को तीन रुपए प्रति किलो बेचने की आवश्यकता क्या है? इतनी मेहनत के बाद तैयार कम्पोस्ट को खरीदने के लिए तीन रुपए की कीमत लगाना सरकार की संवेदनहीनता है। Source link Like0 Dislike0 18400900cookie-checkJairam Thakur Said Congress Had Given Guarantee To Buy Cow Dung Not To Buy Compost – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोलेyes
Comments are closed.