Jairam Thakur Said Government Of Fees Has Become Government Of Happiness Locking Is The Hobby Of Cm – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय प्रचार ‘सुख की सरकार’ का करते हैं और काम शुल्क लगाने का करते हैं। शौचालय पर शुल्क लगाने का सिलसिला अब अस्पतालों की पर्ची पर शुल्क लगाने तक पहुंच गया है। जनमंच जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम को बंद कर कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही जनता के दुःख दर्द सुनने ही बंद कर दिये हैं। शिमला के दूरदराज कुपवी में जंगल पार्टी करने गए मुख्यमंत्री वहां जंगली मुर्गा कांड के बाद हुई फजीहत से शायद सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम भूल ही गए हैं। पिछले कई माह से एक भी ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है।

Comments are closed.