Jairam Thakur Said Sukhu Govt Is Shutting Down The Free Electricity Scheme – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल:जयराम ठाकुर बोले

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है। पहले भी कई प्रकार के जतन किए गए, जो कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन अब सरकार आयकर के दायरे में आने वाले लोगों से यह सुविधा वापस लेने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यह मुद्दा कैबिनेट में भी आने वाला है। शिमला में जारी बयान में जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने तरह-तरह के झूठे वायदे किए थे और झूठी गारंटियां दी थीं, जिनमें एक गारंटी यह भी थी कि प्रदेशवासियों को बिना किसी शर्त के 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
सरकार को बने डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन इस गारंटी पर मुख्यमंत्री की ओर से एक बार भी बात नहीं की गई है। उल्टा बिजली पानी के दाम बढ़ाए गए हैं। सरकार ने कई बार तकनीकी रूप से हमारी सरकार की ओर से शुरू किए गए 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बंद करने, लाभार्थियों की संख्या कम करने के प्रयास किए, जिसका भाजपा की ओर से कड़ा विरोध किया गया। इस वजह से सरकार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन अब सुक्खू सरकार एक नया पैंतरा आजमाना चाह रही है, जिसका भारतीय जनता पार्टी जमकर विरोध करेगी।

Comments are closed.