Jairam Thakur Said The Logic Of Charging Fees For Making Prescriptions In Hospitals Is Ridiculous – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की स्थिति बहुत हास्यास्पद हो गई है। जनता पर महंगाई का बोझ लादने के नाम पर सरकार जिस तरह के तर्क दे रही है, वह और भी हास्यास्पद है। बसों का किराया 5 से बढ़ाकर 10 करने के पीछे सरकार तर्क देती है कि छुट्टे की समस्या की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब अस्पतालों में इलाज करने के लिए पर्ची के नाम पर 10 की फीस को जायज ठहराने के लिए सरकार कह रही है कि लोग अपनी पर्ची खो देते हैं, इसलिए 10 का शुल्क लगाया गया है, जिससे वे पर्चियां न खोएं।

Comments are closed.