Jairam Thakur Said- Why Is The Govt Not Taking Action Against Those Who Suppressed The Scam In Theog – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:जयराम ठाकुर बोले

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ठियोग में हुए पानी आपूर्ति के घोटाले में सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है। एक साल पहले शुरू हुए घोटाले की सरकार को पहले तो भनक तक नहीं लगी। जब मामले से जुड़े लोगों ने ही पानी की सप्लाई पर सवाल उठाया तो भी सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि शिकायत आने के बाद महीनों तक मामला एसडीएम के पास पड़ा रहा।

Comments are closed.