Jaisalmer : Investigation Team Reached The Spot After Fountain Of Water Erupted, Report Will Reveal The Truth – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में बोरवेल की खुदाई के दौरान शनिवार सुबह चक 27 बीडी स्थित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत से 850 फीट गहराई पर चिकनी मिट्टी की परत टूटने से तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा और पानी की धारा 5-6 फीट ऊपर तक उठने लगी, जिससे आसपास का इलाका पानी से भर गया।

Comments are closed.