Jaisalmer News: Press Conference Held In Presence Of Religious Leaders, Ravindra Bhati Says We Are With You – Amar Ujala Hindi News Live – Jaisalmer:जैसलमेर में धर्म गुरुओं की मौजूदगी में हुआ पत्रकार सम्मेलन, भाटी बोले
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की जैसलमेर जिला ईकाई ने जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन दो धर्म गुरुओं के सानिध्य में आयोजित किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सनातन संस्कृति के धर्म ध्वज वाहक गजरूप सागर मठ के मठाधीश संत शिरोमणि बाल भारती महाराज और सिंधी मुस्लिम समाज के धर्म गुरु तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़, संगठन के प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करनोत, पूर्व प्रधान अमरदीन, जैसलमेर वृताधिकारी रूपसिंह इंदा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, समाजसेवी देरावर सिंह भाटी, मयंक भाटिया, भीमसिंह मौकला ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप शिरकत की।
