Jaisalmer News: Two Youths Died, Child And Elderly Woman Injured After Scorpio Car Overturned In Barmer – Jaisalmer News
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कोटा में बेल्ट से बंधा मिला युवक का शव, भाभी से बातचीत करने से टोकने पर की गई हत्या
घटना के अनुसार, एक स्कॉर्पियो गाड़ी सरली गांव से हाथी तला गांव जा रही थी। कुर्जा फांटे के पास अचानक गाड़ी के सामने बकरी आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। गाड़ी में चार-पांच लोग सवार थे। इस हादसे में मुकेश और फूसाराम नामक दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मुकेश और फूसाराम को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला और बच्चे का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी बलभद्र सिंह मय पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे कलाराम ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोग हाथी तलाश रहे थे। गाड़ी के सामने अचानक बकरी आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी में घायलों को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- Alwar: आवारा कुत्तों का कहर, छह साल की बच्ची का नोच डाला चेहरा; बीते दिन तीन बच्चों को बनाया था शिकार
बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र कुर्जा फांटे के पास हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि गंभीर घायल मुकेश और फूसाराम की मौत हो गई है। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि घायल महिला और बच्चे का उपचार चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Comments are closed.