Jal Jeevan Mission In Uttarakhand Budget Is Being Given Drop By Drop In Last Phase Projects Are Stuck – Amar Ujala Hindi News Live
उत्तराखंड में 9000 करोड़ के जल जीवन मिशन को आखिरी दौर में बूंद-बूंद कर बजट दिया जा रहा है, जिससे परियोजनाएं अटक गई हैं। पिछले करीब आठ महीने में केंद्र से 3900 करोड़ की मांग के सापेक्ष 318 करोड़ ही मिले। अब 3500 करोड़ से ऊपर की दरकार है, जिसके लिए पत्र भेजा जा चुका है।
