Jalandhar News:सीने में उठा दर्द… अस्पताल में Asi की मौत, तीन दिन में दूसरे पुलिसकर्मी की गई जान – Asi Dies Of Heart Attack In Jalandhar Of Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालंधर में एक बार फिर ड्यूटी के दौरान एएसआई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना कमिश्नरेट के थाना डिवीजन छह मॉडल टाउन की है, जहां एएसआई स्वर्ण सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि देर रात तीन बजे ड्यूटी के दौरान एएसआई स्वर्ण सिंह के सीने में दर्द उठा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 3 बजकर 40 मिनट पर उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा कि एएसआई की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना से दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिस के एएसआई चरणजीत सिंह दकोहा फाटक (बडिंग गेट) के सामने ड्यूटी के दौरान अचानक सड़क पर गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मौत का कारण हार्ट अटैक निकला था। इन दो घटनाओं के बाद पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह ने कहा कि फील्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का समय-समय पर मेडिकल चेकअप करवाया जाता है इन दो घटनाओं से प्रशासन सतर्क है।

Comments are closed.