Jalandhar West By Election Former Mp Sushil Rinku Sent Six Page Legal Notice To Mp Charanjeet Singh Channi – Amar Ujala Hindi News Live – Jalandhar:पूर्व Mp सुशील रिंकू ने सांसद चन्नी को भेजा 6 पन्नों का कानूनी नोटिस, बोले

सुशील रिंकू
– फोटो : संवाद
विस्तार
जालंधर पश्चिमी उपचुनाव को लेकर नेताओं में प्रचार के साथ-साथ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी खूब चल रहा है। जालंधर के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मौजूदा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को करीब 6 पन्नों का कानूनी नोटिस भेजा है। चन्नी की तरफ से लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए माफी मांगने के लिए कहा है।
पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे पिता के बाद मेरा परिवार वेस्ट हलके की सेवा कर रहा है। चाहे मैं विधायक रहा या सांसद, लेकिन एक ही मकसद था कि मैं जालंधर की सेवा कर सकूं। हाल ही में लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व सीएम और जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को उनकी जीत पर बधाई दी और मैंने उनसे फोन पर बात की। रिंकू ने कहा कि सांसद चन्नी आज मुझ पर अपने इलाके में दड़ा सट्टा करवाने का आरोप लगाते हैं। रिंकू ने चन्नी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वह रिंकू पर आरोप लगा रहे थे। रिंकू ने कहा कि चन्नी के इस बयान से काफी ठेस लगी है।
रिंकू ने वार्ता में कहा कि जब मैं कांग्रेस में था तो चन्नी मेरी तारीफ करते थे। ऐसा क्या हुआ कि अब वह मुझे बुरा-भला कहने लगे। पहले मुझे कहा जाता था कि रिंकू हीरा है। ऐसे में मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। अब चन्नी मुझ पर लगाए गए आरोपों का जवाब दें या इसके लिए माफी मांगें।

Comments are closed.