Jalaun Murder Case They Were Continuously Threatening To Kill For Four Years – Amar Ujala Hindi News Live
रात में काट दी गई थी पूरे गांव की बिजली
ग्रामीणों की मानें तो शनिवार की रात पूरे गांव की लाइट ट्रांसफार्मरों से काट दी गई थी। इससे रात भर पूरे गांव में अंधेरा रहा था। ग्रामीण हत्या को लेकर इसे जोड़ रहे हैं। गांव के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि लाइनमैनों ने गांव के दोनों ओर लगे ट्रांसफार्मरों से तार हटा दिए थे। इससे गांव की आपूर्ति ठप हो गई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में अंधेरा होने के चलते हत्या का प्लान तैयार कर लिया गया था।

Comments are closed.