Jallianwala Bagh Massacre Filmmaker Karan Johar Furious At General Dyer Granddaughter Caroline – Amar Ujala Hindi News Live – जलियांवाला बाग हत्याकांड:जनरल डायर की पड़पोती पर क्यों भड़के फिल्म निर्माता करण जौहर? बोले
13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के जिम्मेदार ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर की पड़पोती कैरोलिन डायर ने इस नरसंहार में शहीदों को लुटेरा कहा। इस पर फिल्म निर्माता करण जौहर का गुस्सा फूट पड़ा है। करण जौहर सोशल मीडिया पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कैरोलिन डायर यह कहने में कितनी हास्यास्पदता दिखाई और वह हजारों लोगों को कैसे लुटेरे कह रही थी।
