Jalore Absconding Accused In Fraud Of Crores And Robbery Case Of Bhinmal In Karnataka Has Been Arrested – Jalore News
जालौर जिले की भीनमाल पुलिस ने कर्नाटक में एक करोड़ रुपये की सोने की धोखाधड़ी व भीनमाल में लूट की वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार साल से कर्नाटक के दो मामलों में वांछित था। वहीं, हाल ही में भीनमाल में एक महिला से गहने लूटने की वारदात में को अंजाम दिया, जिस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार, जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी तेजाराम उर्फ दिनेश पुत्र लाखाराम जाट निवासी चारणियों की ढाणी, पुनासा को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। प्रकरण आठ अप्रैल का है, जब उम्मेद रेजीडेंसी में रहने वाली एक महिला घर पर अकेली थी। तभी आरोपी घर में घुसा और धारदार हथियार दिखाकर मारपीट की। महिला की ललाट पर वार कर गले व कान से सोने के गहने लूट लिए। विरोध करने पर वह भाग गया। लेकिन जेब से आधार कार्ड, एटीएम व चेक गिरा गया, जिससे उसकी पहचान हुई।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन ‘अखरोट’ के तहत सायला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त
पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी से पूछताछ शुरू की, जिस पर पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कर्नाटक के दो अलग-अलग मामलों में करीब एक करोड़ की सोना धोखाधड़ी में वांछित है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
रानीवाड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में की बड़ी कार्रवाई
जालौर की रानीवाड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया थ्री व्हीलर टेम्पो बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने टेम्पो चोरी की वारदात करना कबूला। फिलहाल, पुलिस उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, रानीवाड़ा कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका थ्री व्हीलर टेम्पो RJ-46 PA-1215 जो मियाराम के नाम पंजीबद्ध है, घर के बाहर खड़ा था, जिसे रात के समय अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने कस्बे से सिणधरी चौराहा तक रूट चार्ट के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
यह भी पढ़ें: सांचौर में 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, 94 हजार नकद और मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस की कार्रवाई
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी दीप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सोहनपुरी उर्फ सुनीलपुरी निवासी बाड़मेर को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया टेम्पो बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सोहनपुरी उर्फ सुनीलपुरी पुलिस थाना धोरीमन्ना, बाड़मेर का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध नकबजनी, चोरी, मारपीट, बलात्कार व अन्य गंभीर अपराधों में कुल 13 प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है।
रामसीन पुलिस की कार्रवाई
रामसीन थाना पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में डोडा पोस्त का अवैध खरीददार गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने सोने के भाव अधिक होने व दुकान पर ग्राहक कम लगने के कारण मादक पदार्थों की बिक्री शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें: पेयजल संकट को लेकर मटका आंदोलन, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन; एक घंटे तक जाम रहा मुख्य मार्ग
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी तेजू सिंह के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपी माणकचंद सोनी निवासी धनेरिया को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व इसी मामले में आरोपी धोलाराम उर्फ धिरेन्द्र को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

Comments are closed.