Jalore: Action Against Drug Smuggler, Property Worth One Crore Including House And Agricultural Land Freezed – Jalore News
ये भी पढ़ें: Alwar News: ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने पर पुलिस की कार्रवाई, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानें
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी भजनलाल की अवैध संपत्ति की जांच कर उसे चिन्हित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराजसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भजनलाल विश्नोई के खसरा नंबर 515 व 517 स्थित तीन मंजिला आवासीय मकान जिसकी कीमत 58.58 लाख रुपए आंकी गई है और उसके पिता केसाराम के नाम 4.90 हैक्टेयर में से 1.63 हैक्टेयर कृषि भूमि को फ्रीज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jodhpur: गर्लफ्रेंड और उसके पिता पर प्रेमी ने किया चाकू से वार, बिहार वापस चलने का बना रहा था दबाव; जानें
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस द्वारा आरोपी भजनलाल की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत इस्तगासा तैयार कर सक्षम प्राधिकरण एवं प्रशासक, एनडीपीएस अधिनियम, नई दिल्ली को भेजा गया था। जिस पर सक्षम प्राधिकरण ने सुनवाई करते हुए 28 फरवरी 2025 को आदेश जारी कर आरोपी की संपत्ति को फ्रीज करने के निर्देश दिए।
भीनमाल पुलिस के अनुसार आरोपी भजनलाल विश्नोई एक हार्डकोर अपराधी है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में भजनलाल 258 किलो डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। फिलहाल वह न्यायिक अभिरक्षा में है। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधों में लिप्त अन्य तस्करों की अवैध संपत्तियों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
