Jalore: Bike Riding Youths Raised Anti-national Slogans In Ramsin, Police Started Searching On The Basis – Jalore News
घटना शुक्रवार रात करीब 9:27 बजे की है जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवक आपेश्वर महादेव मंदिर से लेकर सिकवाड़ा चौराहा और बाद में बस स्टेशन तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गुजरे। इस दौरान बिजली गुल थी और हल्की बारिश भी हो रही थी, जिससे आसपास की दुकानें बंद थीं और लोगों की आवाजाही भी कम थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
पढ़ें: एंबुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में डोडा बरामद
स्थानीय निवासी विजय प्रजापत ने तुरंत इसकी सूचना भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल भाटी व अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आपेश्वर मंदिर के मुख्य कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।
पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गया है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वहीं स्थानीय लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताते हुए दोषियों पर कड़ी धाराओं में केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.