Jalore News: Accused Arrested For Kidnapping A Child And Demanding Ransom Of 50 Lakhs – Jalore News राजस्थान By On Nov 14, 2024 यह भी पढ़ें Gaurikund-kedarnath Walking Route Has A Hill Above And A… Jul 23, 2024 Kekri News: Clash Between Farmers Of Two Villages Over… Nov 8, 2024 {“_id”:”673612955eb26865df01e30e”,”slug”:”in-jalore-bhinmal-a-10-year-old-boy-was-kidnapped-and-a-ransom-of-rs-50-lakh-was-demanded-police-arrested-the-accused-jalore-news-c-1-1-noi1335-2316869-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalore News: 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार, 10 वर्षीय बच्चे का किया था अपहरण, डेढ़ महीने थी तलाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वांछित आरोपी लीलाराम उर्फ ललित पुरोहित को गिरफ्तार किया है। अपहरण के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। – फोटो : अमर उजाला विस्तार जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्चों का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। इसके बाद फरार हो गया था। पुलिस ने डेढ़ महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने अपहरण के एक मामले में कार्रवाई करते हुए 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर 50 लख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी लीलाराम उर्फ ललित पुरोहित निवासी भादरड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप निरीक्षक गनी मोहम्मद ने बताया कि 27 सितंबर को दासपा निवासी काली देवी पत्नी तोलाराम पुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया था कि लीलाराम उर्फ ललित उनके 10 वर्षीय बेटे को भादरड़ा ले जाने का कहकर ले अपहरण कर ले गया। इसके बाद 50 लाख रुपये देने की मांग करने लगा। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का पीछा किया। आरोपी अपह्रत बच्चों को उसकी मासी के यहां छोड़ने के बदले सोने का आभूषण देने की मांग करने लगा। उसके बाद सोने का एक आभूषण लेकर बच्चों को उसकी मासी के घर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लीलाराम उर्फ ललित पुत्र भूराराम जाती पुरोहित निवासी भादरडा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा है। मामले में पुलिस की पूछताछ और अनुसंधान जारी है। Source link Like0 Dislike0 18866400cookie-checkJalore News: Accused Arrested For Kidnapping A Child And Demanding Ransom Of 50 Lakhs – Jalore Newsyes
Comments are closed.