Jalore News: Bride Absconded With The Help Of Cm Helpline, Victim’s Husband Had Given 3.50 Lakh For Marriage – Jalore News

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिले के सायला थाना क्षेत्र के युवक 1 महीने पहले गुजरात के डीसा में शादी हुई थी लेकिन शादी के महीने भर के भीतर ही नई नवेली दुल्हन सीएम हेल्पलाइन की मदद लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक ने जब मामले में पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराना चाही तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ऐसे में अब पीड़ित युवक ने एसपी से मामले की गुहार लगाई है लेकिन बावजूद इसके अब तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
पीड़ित युवक करतार सिंह का आरोप है कि 26 अक्टूबर को गुजरात के डीसा में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद 21 नवंबर को अचानक पुलिस उसके घर आई और उसकी पत्नी को ले गई। पीड़ित ने सायला थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं ली। अब पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है कि उसके साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की जाए।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके गांव के गौतम सिंह ने 2 अक्टूबर को शादी करवाने का प्रस्ताव रखा और इसके लिए उसने आसाणा निवासी मोडसिंह से मिलकर 3.50 लाख रुपये देने व शादी करवाने का तय किया। इसके बाद 8 अक्टूबर को उसके पिता के साथ डीसा जाकर लक्ष्मी कंवर नाम की युवती से वीडियो कॉल पर बात करवाई गई और 10 अक्टूबर को शादी तय की गई। इस शादी के एवज में 30 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये भरत सिंह के खाते में ट्रांसफर किए गए और जब शादी हुई तो उसके पहले 3 लाख रुपये दिए गए उसके बाद शादी करवाई गई।
26 अक्टूबर को घर लौटने के बाद पीड़ित को पता चला कि उसकी नई नवेली दुल्हन लक्ष्मी कंवर एक फ्रॉड है और वह फरार होने की योजना बना रही है। 18 नवंबर को जब भरत सिंह और अन्य लोग उसे लेने आए तो उसने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस सायला आई और उसे ले गई। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी, तो कांस्टेबल पब्बाराम ने रिपोर्ट नहीं ली और उसे धमकाया। इसके बाद पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की और जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक अब तक पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार युवती की ओर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी। थाना अधिकारी महेंद्रसिंह ने बताया कि युवती को पुलिस थाने लाया गया, जहां उसने बताया कि वह अपने पीहर जाना चाहती थी। जब उसे कोई लेने नहीं आया, तो उसे सखी सेंटर भेजा गया और अगले दिन उसके परिजन पहुंचे तो उसे उनके साथ भेज दिया गया।

Comments are closed.