Jalore News: Car Seized With Illegal Liquor Worth 20 Lakhs, Police Searching For Unknown Smugglers – Jalore News
यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू और वृत्ताधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान की गई।
ये भी पढ़ें: Karauli News: शादी समारोह बना मातम का सबब, तालाब में डूबने से बच्चा समेत तीन लोगों की मौत; महिला गंभीर
टीम में शामिल उपनिरीक्षक गंगाप्रसाद व जाब्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि भारतमाला थराद रोड पर एक दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबर की कार खड़ी है। मौके पर पहुंचकर जब तलाशी ली गई तो वाहन से पंजाब में निर्मित 46 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब और 132 खुली बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब के साथ-साथ वाहन को भी जब्त किया गया।
गाड़ी में विभिन्न राज्यों के नंबर वाली कुल 6 फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मामले में पुलिस थाना सांचौर ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ राजस्थान आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Comments are closed.