Jalore News: Failed Atm Theft Attempt With Cutter Machine, Cctv Captures Incident, Police Hunt The Accused – Jalore News

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सांचौर के मेहता मार्केट स्थित यूको बैंक के दो एटीएम को अज्ञात चोर ने कटर मशीन काटने का प्रयास किया। घटना 15 और 16 जनवरी की रात 1:25 बजे से 3 बजे तक हुई, जिसे वहां लगे सीसीटीवी ने कैप्चर कर लिया। चोर ने करीब दो घंटे तक कटर से एटीएम के सेफ वॉल्ट को काटने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान बिजली के तार बार-बार निकलने और अकेले होने के कारण उसकी योजना विफल हो गई।

Comments are closed.