Jalore News: High Tension Wire Worth Rs 28 Lakh Stolen, Five Accused Detained, Car Used In The Crime Seized – Jalore News

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : credit
विस्तार
जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में 132 केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। चोरी गए तारों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

Comments are closed.