Jalore News: Panther’s Terror In Sanchore Area, Forest Department’s Rescue Operation Continues – Jalore News

खेत में भागता हुआ पैंथर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौर जिले सांचोर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पैंथर की मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है। पैंथर के मूवमेंट के खेतों में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पैंथर के आने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जोधपुर वन विभाग रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। जिस पर जोधपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और टीम ने पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन खेतों में सरसों की बड़ी फसल होने के कारण बात नहीं पाई। रानीवाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोहर खान बताया कि 2 दिन पूर्व गुजरात क्षेत्र से सांचौर ग्रामीण इलाकों में पैंथर के प्रवेश करने की जानकारी मिल रही है। ग्रामीण इलाकों में पैंथर के दिखाने के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तब से पैंथर का पीछा करते हुए वन विभाग के अधिकारी उसे पकड़ने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Comments are closed.