Jalore News: Police Seized Illegal English Liquor Worth Rs 1 Crore 15 Lakh, 954 Cartons Recovered From Field – Jalore News
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन की अनोखी विदाई, दादा-पिता का सपना पूरा करने निकला दूल्हा; देखें तस्वीरें
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि भारतमाला से एक ट्रक के जरिए पंजाब निर्मित भारी मात्रा में शराब परिवहन की जा रही है, जिसकी सूचना पर अलग-अलग टीम गठित की गई। एसपी ने बताया कि जालौर पुलिस ने करीब 954 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह शराब भारतमाला मार्ग से ट्रक में भरकर लाई गई थी। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि एक ट्रक शराब लेकर जालौर की ओर आ रहा है। इस पर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में एसएचओ भीनमाल, सीओ भीनमाल, एसएचओ सायला व सीओ जालौर सहित विभिन्न स्थानों पर सादा वर्दी में टीमें गठित कर तैनात की गईं।
सूचना की भनक ट्रक मालिक व चालक को लग गई, जिस पर ट्रक को थलवाड़ निवासी शैतान सिंह पुत्र पाबू सिंह के खेत में ले जाकर शराब उतार दी गई और ट्रक मौके से फरार हो गया। बाद में मुखबिर से सूचना मिलने पर सायला थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खेत में दबिश देकर करीब एक करोड़ 15 लाख रुपये कीमत की पंजाब निर्मित शराब जब्त की। फरार आरोपी शैतान सिंह के खिलाफ पूर्व में शराब व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में उसकी इस मामले में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने ट्रक मालिक सहित अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
यह भी पढ़ें- Kota News: प्रिंसिपल के खिलाफ सड़कों पर उतरीं छात्राएं, कार्रवाई न होने तक दिया सहायक निदेशक के चैंबर में धरना
जानकारी के मुताबिक, यह शराब भारतमाला से लाकर यहां खाली की गई और आशंका है कि छोटी गाड़ियों के जरिए आगे सप्लाई की जानी थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सप्लाई से पहले ही कार्रवाई कर दी गई। मामले की जांच जारी है। खेत मालिक शैतान सिंह राजपूत निवासी थलवाड़ के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में कुल छह मुकदमे दर्ज रह चुके हैं। उनमें आबकारी अधिनियम, एससी/एसटी एक्ट व मारपीट जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीमें गठित कर आरोपी को दस्तयाब करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। मामले में अन्य आरोपियों के संबंध में भी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Comments are closed.