Jamui: Ritual Of Chheka Was To Be Held Today, Girl Eloped With Lover A Day Before And Got Married In Temple – Amar Ujala Hindi News Live

मंदिर में शादी करने का वीडियो हुआ वायरल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी निवासी युवती ने अपने प्रेमी के साथ भाग कर मंदिर में शादी रचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो के मुताबिक, युवती अपने प्रेमी से मंदिर में पंडित की मौजूदगी में अपनी मांग में सिंदूर भरवा रही है। दरअसल, इसमें दिलचस्प बात यह है कि आज यानी बुधवार माघी पूर्णिमा के मौके पर युवती की छेका रस्म होने वाली थी।

Comments are closed.