Janmashtami 2024 keep these things in mind before visiting Venugopal Swamy temple of Mysore दक्षिण भारत के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में जन्माष्टमी पर होती है भक्तों की भीड़, दर्शन से पहले ध्यान रखें ये बातें, Travel news in Hindi
श्री कृष्ण के भक्त भारत समेत विदेशों में भी हैं। ऐसे में उनके ढेरों मंदिर भी हैं। जितने भी कृष्ण भक्त हैं उनके लिए जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत खास होता है। इस दिन के आने में बस चंद दिन ही बचे हुए हैं। इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन आप कुछ फेमस और पवित्र कृष्ण मंदिरों के दर्शन के लिए जा सकते हैं। यहां हम वेणुगोपाल स्वामी मंदिर के बारे में बता रहे हैं। मैसूर के पास इस मंदिर में जाने से पहले इन बातों को जानें।
कहांनियां करती हैं आकर्षित
वेणुगोपाला स्वामी मंदिर से जुड़ी कहानियां काफी मजेदार हैं। इस फेमस मंदिर के बारे में बोला जाता है कि यह करीब 70 सालों तक पानी में रहा और धीरे-धीरे जब पानी का लेवल कम हुआ सतह पर आ गया। इसके अलावा कहा ये भी जाता है कि यहां आधी रात को इस मंदिर परिसर से भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की धुन सुनाई देती है। यहां जानें से पहले कुछ बातों को जानें-
मंदिर का समय और ड्रेस कोड
मंदिर आमतौर पर सुबह से शाम तक खुला रहता है। ज्यादातर हिंदू मंदिरों की तरह अपने घुटनों और कंधों को ढकने वाली ड्रेस पहनें।
फोटोग्राफी के नियम
आप मंदिर के अंदर की तस्वीरें नहीं ले सकते, लेकिन आप बाहर और आस-पास के सुंदर बैकवाटर की तस्वीरें ले सकते हैं। फोटोग्राफी करने पर गार्ड आपको टोक सकते हैं।
शांत रहें
अक्सर लोग परिवार या फिर दोस्तों के साथ मंदिर में जाते हैं और बाते करते रहते हैं। आप ऐसा न करें और मंदिर में शांत रहें। जोर से न बोलें या अपने फोन का इस्तेमाल न करें।
मंदिर जाने के लिए अच्छा समय
मैसूर घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक है। इन महीनों के दौरान तापमान काफी अच्छा होता है। इस दौरान चिपचिपी कम होती है और हल्की धूप रहती है। अप्रैल से मई में तेज गर्मी और जून से सितंबर के दौरान बरसात के मौसम में ट्रैवल करने से बचना सबसे अच्छा है।
ये हैं भारत के सबसे फेमस कृष्ण मंदिर, इनमें से एक में रहती है भक्तों की भीड़

Comments are closed.