Jannat zubair biography in hindi (birth, place, family, tv serials, tv show, boyfriend, caste, mobile num, age, height, achievement)
जन्नत जुबैर सोशल मीडिया स्टार है। वो अब तक कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी है। जन्नत ने अपने कैरियर की शुरूआत बहुत छोटी उम्र से ही कर दी थी। टीवी पर सबसे पहले वो 2010 में स्टार वन पर आने वाले दिल मिल गय नाम के टीवी सीरियल में दिखाई दी थी। अपने पहले टीवी सीरियल में उन्होने बीमार बच्ची तमन्ना का एक छोटा सा किरदार निभाया था। बहुत छोटी सी उम्र में अपने कैरियर की शुरूआत करके आज शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने वाली जन्नत जुबैर के बारे में इस लेख में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Jannat zubair biography in hindi (short introduction)
नाम (Name)जन्नत जुबैर रहमानीजन्मदिन (Birthday)29 अगस्त 2002उम्र (Age )22 साल (साल 2022 में )जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, भारतशिक्षा (Education )स्नातक की पढ़ाई कर रही हैस्कूल (School )कांदिवली वेस्ट, मुंबई में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूलराशि (Zodiac)कन्या राशिनागरिकता (Citizenship)भारतीयगृह नगर (Hometown)मुंबईधर्म (Religion)इस्लामलम्बाई (Height)5 फ़ीट 1 इंचवजन (Weight)50 किग्राआंखो का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा रंगबालों का रंग (Hair Colour)गहरा भूरा रंगशौक (Hobbies )डांस करना एवं साइकिल चलानापेशा (Occupation)चाइल्ड एक्ट्रेस , वौइस् एक्ट्रेस एवं सिंगरडेब्यू फिल्म (Debut Film)फिल्म: आगा – द वार्निंग (2011) टीवी डेब्यू (TV Debut)टीवी : दिल मिल गए (2010)वैवाहिक स्थिति Marital Statusअविवाहित
Jannat zubair biography in hindi
सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर का जन्म 29 अगसत 2002 को महाराष्ट्र के मुबई शहर मे हुआ था। वो इस वक्त 22 साल की है। वो एक सुन्नी मुसलमान उनके पिता का नाम जुबैर अहमद रहमानी है। जन्नत के पिता भी एक अभिनेता रहे है। जन्नत की मा का नाम नाजनीज रहमानी है। जन्नत का एक भाई भी है जिसका नाम अयान जुबैर रहमानी है। अयान रहमानी भी जन्नत की तरह एक्टर है। वो भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुका है। अयान रहमानी ने अपने कैरियर की शुरूआत जोधा अकबर नाम के टीवी सीरियल से कर दी है।
jannat zubair with her father
जन्नत जुबैर को काफी कम उम्र में ही एक्टिग करने का शौक लग गया है। एक्टर होने के अलावा जन्नत जुबैर एक अच्छी सिंगर भी है। इसके अलावा वो वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी है।
जन्नत जुबैर रहमानी का परिवार ( Jannat Zubair Rahmani Family)
पिता का नाम (Father’s Name)जुबैर अहमद रहमानी (अभिनेता)माता का नाम (Mother’s Name)नाजनीन रहमानीभाई का नाम (Brother ’s Name)अयान जुबैर रहमानी
Jannat zubair biography in hindi
जन्नत जुबैर एक्टिग के साथ साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी है। उन्होने अपने स्कूलिंग की शुरूआत मुबई के ही ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कांदिवली, वेस्ट से की थी। एक्टिग की दुनिया में आने की वजह से उनकी पढाई थोड़ी बहुत डिस्टर्ब हुई है। हालाकि वो पढाई में काफी ज्यादा होशियार है। जन्नत ने 2019 में अपनी 12वीं की परिक्षा एचएचसी बोर्ड से 81 फीसदी अंको के साथ पास की है। वो इस वक्त अपने ग्रेजुएशन की पढाई कांदिवली नाम के मुबई के एक प्राइवेट कॉलेज से कर रही है।
Jannat zubair biography in hindi : Career
जन्नत जुबैर ने अपनी एक्टिग कैरियर की शुरूआत तब ही कर दी थी जब वो महज 8 साल की थी। उन्होने टीवी की दुनिया में अपना डेब्यू 2010 में दिल मिल गये नाम के टीवी सीरियल से किया था। इस टीवी सीरियल में उन्होने तमन्ना नाम की एक छोटी सी बीमार बच्ची की भूमिका निभाई थी। दिल मिल गये में उनका किरदार काफी छोटा था इसलिए उन्हे इसकी वजह से कोई खास पहचान नही मिली थी।
दिल मिल गये के बाद जन्नत जुबैर ने आपकी अंतरा, अल्लादीन, चांद के पार चलो जैसे फेमस टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। जन्नत जुबैर ने 2010 में काशी-अब ना रहे, तेरा कागज कोरा, 2011 में माटी की बन्नो, 2011-2012 में फुलवा, हार जीत जैसे सीरियल में काम किया। जन्नत जुबैर को जिस सीरियल ने पहचान दिलाई उसका नाम है फुलवा। इस सीरियल में उन्होने अपने किरदार को काफी अच्छी तरीके से निभाया था। फुलवा में निभाये गये किरदार की वजह से उन्होने काफी अवार्ड्स से भी नवाजा गया था।
जन्नत जुबैर जैसे जैसे बड़ी होती गई। उनकी अभिनय करने की कला और निखरती रही। जन्नत ने 2014 में भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, 2014 में ही सियासत नाम के सीरियल में भी काम किया। 2015 में जन्नत जुबैर ने महाकुम्भ एक रहस्य और एक कहानी नाम के टीवी सीरियल में काम किया।
जन्नत जुबैर को किसी टीवी सीरियल में लीड करेक्टर निभाने का मौका 2016 में मिला। 2016 में उन्होने मेरी आवाज नाम के टीवी टीवी सीरियल में लीड करेक्टर प्ले किया। इस सीरियल में उनके काम को काफी ज्यादा पसनद किया गया। 2017 में जन्नत ने शनि नाम के टीवी सीरियल में काम किया। 2017 में ही एक और टीवी सीरियल तू आशिकी में भी नजर आई।
जन्नत जुबैर एक बहुत ही वर्सेटाइल एक्टर है। शनि नाम के टीवी सीरियल में जहा जन्नत शनि नाम के एक सशक्त किरदार में थी।तो वही इसी सीरियल में नीलिमा का किरदार भी निभा रही थी। उनका ये किरदार शनि से भी ज्यादा शक्तिशाली था जिसे शनि का तोड़ भी कहा गया था।
जन्नत जुबैर भारत के मशूहर रियलिटी खतरो के खिलाड़ी का हिस्सा भी बन चुकी है। इस शो में वो खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दी थी। इसके अलावा जन्नत इस वक्त कई टीवी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है।
अगर जन्नत जुबैर के फिल्मी कैरियर की बात की जाये तो वो 2011 में आगाह और लव का दी एंड फिल्मो में काम कर चुकी है। जन्नत जुबैर टीवी पर आने वाले कई विज्ञापनो में काम कर चुकी है। वो देश के कई बड़े ब्रांड जैसे एअरटेल, डाबर के कुछ प्रोजेक्ट जैसे हेयरआयल, वाटिका नैचुरल शैम्पू, सैमंसग फ्रीज, सनफीसट और वीडियोकॉन डिश टीवी के लिए भी काम कर चुकी है।
जन्नत के विचार और उनका व्यक्तिगत जीवन (Jannat’s Personal life)
जन्नत जुबैर आज भले ही बड़ी स्टार बन गई हो लेकिन वो आज भी जमीन से जुड़ी हुई है। जन्नत जुबैर लोगो के साथ वैसा ही व्यवहार करती है। जैसा व्यवहार वो अपने परिवार और दोस्तो के साथ करती है। जन्नत का मानना है कि जिन्दगी में हमेशा थैक्सफुल रहना चाहिए। जन्नत अपने पिता से काफी करीब है। वो आज जो कुछ है उसका क्रेडिट वो अपने पिता को देती है। जन्नत के पिता ही अपनी बेटी को ऐक्टिग की दुनिया में लेकर आये थे। जन्नत के पिता का सपना था कि वो अपनी बेटी को एक बड़ी अभिनेत्री बनते हुए देखे। जन्नत ने अपने पिता का ये सपना काफी हद तक पूरा भी कर दिया है।
जन्नत जुबैर को एक्टिग करने के अलावा साइकिल चलाने और स्केटिंग करने का भी काफी शौक है। इसके अलावा जन्नत को डॉस करना भी काफी पसन्द है। जन्नत को अपन एक्टिग से जब भी फुरसत मिलती है। वो अपनी साइंकिलिग का शौक पूरा करने के लिए निकल पड़ती है।
janant zubair with family
जन्नत और विवाद (Jannat and Controversy)
वैसे तो जन्नत जुबैर विवादो से दूर रहती है। वो अभी काफी कम उम्र की है इसलिए अभी उनके कैरियर के साथ कोई बड़े विवाद नही जुड़े है। लेकिन फिर भी एक विवाद है जो जन्नत के एक्टिग कैरियर को लेकर सामने आया था। दरअसल हुआ कुछ यू था कि एक रोमांटिक शो तू आशिकी में जन्नत को अपने अपोजिट काम कर रहे ऋत्विक के साथ एक किस सीन करना था। इस सीरियल के मेकर्स ये करवाना चाह रहे थे लेकिन जन्नत की मां ने जन्नत को ऐसा करने से साफ मना कर दिया। हालाकि बाद में ये विवाद सुलझ भी गया। लेकिन जब उनकी मां ने जन्नत के किस को लेकर आपत्ति जताई थी तो मेकर्स ने जन्नत को सीरियल से हटाने का भी मन बना लिया था। मेकर्स ने जन्नत को हटाकर उनकी जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को लाने के लिए आडिशन भी करने शुरू कर दिये गये लेकिन फिर मेकर्स मान गये थे।
जन्नत जुबैर रहमानी की पसंद और नापसंद
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor )सलमान खान , शाहिद कपूरपसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actorness )ऐश्वर्या राय , करीना कपूर पसंदीदा टीवी शो (Favorite TV Show )कार्टून: डोरेमोन और टॉम एंड जेरीटीवी सीरियल: मैन vs वाइल्ड,पसंदीदा रंग ( Favorite Color)लाल
Jannat zubair boyfriend and affairs
जन्नत जुबैर अभी सिर्फ 22 साल की है। अभी उनकी शादी नही हुई है और ना ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है। हालाकि उनकी लव लाइफ को लेकर कई बार अफवाहे उड़ चुकी है कि वो टिक टॉक स्टार फेजू को डेट कर रही है। लेकिन जन्नत ने अब तक फेजू को लेकर अपने रिश्तो के लिए कभी ऐसा कुछ नही कहा है। जन्नत फेजू को को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त ही मानती है।
जन्नत जुबैर रहमानी के टीवी शो ( Jannat Zubair Rahmani TV Show )
टीवी सीरियल का नामकिरदारदिल मिल गए (2010)तमन्नाकाशी- अब ना रहे (2010)काशीमाटी की बन्नो (2010-2011)अवन्तीफुलवा (2011)फुलवाहार जीत (2011-2012)इशिताएक थी नायिका (2013)परीभारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप (2014)महारानी फूल बाई राठौरसियासत (2014)नूरजहाँ / मेहरूनिसामहाकुंभ एक रहस्य एक कहानी (2015)मायाकोड रेड (2015)सिमरनतुझसे नाराज नहीं जिंदगी (2015)रुकसारStories Rabindranath Tagore (2015)बिंदुमेरी आवाज ही मेरी पहचान (2016)कल्याणीशनि (2017)नीलिमा और शानिप्रियातू आशिकी (2017-2018)पंक्ती शर्मा धनराजगीरआपके आ जाने से (2019)पंक्ति सिंहखतरा खतरा खतरा (2019)अतिथि के रूप मेंकोड रेड (2015)सुरीलीसावधान इंडिया (2015)रीतफियर फाइल्स (2012)शशिगुमराह (2015)राखी
जन्नत जुबैर रहमानी के फिल्मे ( Jannat Zubair Rahmani Movie )
फ़िल्म का नामफिल्म में किरदार का नामआगाह – द वार्निंग (2011)मुस्कानलव का दी एंड (2011)मिंटीतेज रफ़्तार (2016)What Will People Say (2017)सलीमाहिचकी (2018)नताशा
जन्नत जुबैर रहमानी के गाने ( Jannat Zubair Rahmani Songs )
ऐरोप्लेन सांग (2020)रिंगटोन (2020)ये मन (2020)हैय गर्ल (2020)ज़िन्दगी दी पौड़ी (2019)इश्क़ फ़र्ज़ी (2019)हेलो हाय ( 2019)कैसे मैं ( 2018)चाल गज़ब है ( 2019)ज़रूरी है क्या इश्क़ में ( 2019)जट्टी ( 2019)फ्रूटी लगदी है ( 2019)डाउनटाउन वाल गेड़ियांन ( 2019)Bhaiya G Yawar (2019)टोकर्स हाउस ( 2019)तेरे बिन किवे ( 2019)तेरे बिना (2019)फेक स्टाइल ( 2019)
जन्नत जुबैर रहमानी के पुरस्कार ( Jannat Zubair Rahmani Award )
पुरस्कार का नामश्रेणीइंडियन टेलली अवार्ड्स (2012)सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार (महिला)गोल्ड अवार्ड्स (2018)बेस्ट डेब्यू ऑफ़ दी ईयर (महिला )Achievers Club (2019)बेस्ट यंगेस्ट एक्ट्रेस
Jannat Zubair Rahmani yooutube channel
कई टीवी सीरियल और फिल्मो में काम कर चुकी जन्नत जुबैर का एक यूट्यूब चैनल भी है। उनके यूट्यूब चैनल का नाम है ‘कम्प्लीट स्टाइलिंग विद जन्नत जुबैर’ । अपने यूट्यूब चैनल पर जन्नत जुबैर मेकअप और ब्यूटी टिप्स देती है।
जन्नत जुबैर का यू-ट्यूब पर एक vlog channel भी है। जन्नत जुबैर अपने इस vlog channel पर अपनी निजि जिन्दगी को लेकर वीडियो अपलोड करती रहती है। जननत जुबैर के vlog channel को तकरीबन 35 लाख लोगो ने सब्सक्राइब भी कर रखा है।
Jannat Zubair Rahmani social media
जन्नत जुबैर आज जिस मुकाम पर है। उसका एक मुख्य कारण सोशल मीडिया भी है। जन्नत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है। जन्नत को इंस्टाग्राम पर फालो करने वाली की तादात 38.4 मिलियन से भी ऊपर है। जन्नत जुबैर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी तस्वीरे शेयर करती रहती है।
26 नवंबर 2018 को जन्नत ने अपना पर्सनल एप jannat zubair official भी लॉन्च किया था। अपने इस एप के जरिये वो अपने बारे में अपडेट अपने फालोवर्स को देती रहती है।
जन्नत जुबैर को सबसे बड़ी सफलता टिकटॉक पर मिली थी। 2019 में जन्नत टिकटॉक पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हासिल करने वाली भारत की पहली टिकटॉकर बन गई थी। बाद में टिॅक टॉक भारत में बैन हो गया तो अब वो अपनी रील्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करती रहती है।
Jannat Zubair Rahmani (summary)
नाम (Name)जन्नत जुबैर रहमानीपेशा (Profession)अभिनयनिक नेम (Nick name)जानूजन्मदिन (Birth date)29अगस्त 2002जन्म स्थान (Birth Place)मुंबईवर्तमान आवास (present Residence)मुंबईपिता का नाम (Father’s name)जुबैर रहमानीमाता का नाम (Mother’s name)नाजनीन रहमानीभाई (Brother’s name)अयान जुबैर रहमानीलम्बाई (Height)5’1”वजन (Weight)लगभग 50 किलोबॉडी मेजरमेंट (Body Measurement)32-25-32रंग (Colour)गोराबालों का रंग (Hair Colour)गहरा भूराआँखों का रंग(Eye Colour)भूराधर्म (Religion)इस्लामराष्ट्रीयता (Nationality)भारतीयस्कूल (School )ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल इन कांदिवली वेस्ट,मुंबईशौक (Hobbies)डांसिंग,स्केटिंग और साइकिलिंगडेब्यू फिल्म (Debut Film)आगाह-दी वार्निंगटीवी डेब्यू (TV Debut)दिल मिल गए (2010)टीवी शो (TV show)फुलवा.काशी-अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा,हार jet,एक थी नायका,भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप,मेरी आवाज़ ही पहचान हैं,शनि, तू आशिकीवैहिवाहिक स्थिति (Marital status)अविवाहितयूट्यूब चैनल (You tube channel)“कम्पलीट स्टाइलिंग विथ ज़न्नत जुबैरजन्नत को मिले अवार्ड्स (Jannat and awards)2011 इंडियन टेली अवार्ड्स4th बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स इन बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्टजन्नत और विवाद (Jannat and Controversy)जन्नत की माँ ने “तू आशिकी” सीरियल में ऋत्विक के साथ किस सीन के लिए मना कर दिया था,जिस कारण मेकर्स ने जन्नत को रिप्लेस करने का सोचा था.इन्स्टा ग्राम अकाउंट (Instagram account)https://www.instagram.com/jannatzubair29/फेसबुक लिंक (Facebook link)https://www.facebook.com/jannatzubairrahmaniofficial/ ट्विटर लिंक (Twitter link)https://twitter.com/jannat_zubair29 दिनचर्या (Daily Routine)सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करना और गेम खेलनाडाइट सीक्रेट (Diet secret)चावल खाना नहीं पसंद करती,इससे उन्हें लगता हैं कि वो जल्दी से मोटी हो जायेगी.सेलिब्रिटी की तरह का अनुभव (Celebrity Experience)जब वो ताजमहल गई थी तब भीड़ के बीच fans गई,वहां लोगों ने उनका ऑटोग्राफ और फोटो ली.पसंदीदा खेल (Favorite game)टंग ट्विस्टर खेलना पसंद हैं.पसंदीदा पहनावा (Favorite Clothes)भारतीय परिधान,वो शॉर्ट्स और सिंगल
ये भी पढ़े-
Raju shrivastav biography in hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
Sonali Phogat Biography In Hindi | सोनाली फोगाट का जीवन परिचय
Mithali raj biography in hindi | क्रिकेटर मिताली राज की कहानी
जन्नत जुबैर की कॉस्ट क्या है
जन्नत जुबैर एक सुन्नी मुसलमान है
जन्नत जुबैर की हाइट कितनी है
जन्नत जुबैर की हाइट 5 फिट 1 इंच है
जन्नत जुबैर के पति का क्या नाम है
जन्नत जुबैर की शादी नही हुई है। वो अभी सिर्फ 22 साल की है।
जन्नत जुबैर का निकनेम क्या है
जन्नत जुबैर का निक नेम जानू है
जन्नत जुबैर ने कहा तक पढाई की है
जन्नत जुबैर अभी ग्रेजुएशन कर रही है
इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
Related

Comments are closed.