Japanese Delegation Explores Investment Opportunities In Buddhist Circuit Of Up Cooperation In Tourism Sector – Amar Ujala Hindi News Live

जापानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जापान का यामानाशी प्रांत, उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर बौद्ध सर्किट के पर्यटन विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। इसके लिए बुधवार को जापानी प्रतिनिधिमंडल और पर्यटन विभाग के बीच स्थानीय होटल में विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही बौद्ध सर्किट में निवेश के अवसर तलाशे गए। इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से जापान के यामानाशी प्रीफेक्चर प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व विभागीय अधिकारियों के साथ इस पर मंथन किया।

Comments are closed.