Jasneet Kaur:’ब्लैकमेल क्वीन’ पर बड़ा खुलासा, अभिनेता हॉबी धालीवाल भी बन चुके शिकार, देनी पड़ी थी इतनी रकम – Big Reveals About Instagram Influencer Jasneet Kaur

जसनीत कौर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जसनीत ने पंजाब की कई प्रमुख हस्तियों को ब्लैकमेल किया था और उनसे लाखों रुपये ऐंठ भी चुकी है। इन प्रमुख हस्तियों में पंजाबी फिल्मों के अभिनेता कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल का भी नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वह भी इस हसीना के जाल में फंस चुके हैं और पांच लाख रुपये की मोटी रकम देकर अपनी जान छुड़ाई थी।
सूत्र यह भी बताते हैं कि पैसे न देने पर हॉबी धालीवाल के पास लॉरेंस गैंग के गुर्गों के फोन भी आ चुके थे और उन्हें धमकी दी गई थी। जसनीत की दोस्ती भी लॉरेंस गैंग के गुर्गों के साथ बताई जा रही है। पुलिस ने जसनीत के पास मिले दोनों फोनों को जांच के खातिर भेज दिया है। पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने जसनीत को बीते दिन जेल भेज दिया है। इसके बाद भी उसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
संगरूर के गांव बुगरा रोजमाजरा से पैसे कमाने जसनीत मोहाली पहुंची थी। उसने फिल्मों के लिए भी ट्राई किया था। इस दौरान उसे कई फिल्मी हस्तियों से मिलने का मौका मिला। हॉबी धालीवाल से भी वह वहीं मिली थी और उन्होंने फिल्मों में काम दिलाने के लिए उसे मदद की थी। इस दौरान जसनीत ने खुद हॉबी धालीवाल के नजदीक होने की कोशिश की।
उसने हॉबी धालीवाल के नाम का टैटू भी बनवाया था। इस पर लिखा था कि लाइफलाइन हॉबी धालीवाल। कुछ समय बाद जसनीत की हॉबी धालीवाल से बिगड़ गई। इसके बाद उसने हॉबी धालीवाल को भी ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पांच लाख रुपये लेकर उनका पीछा छोड़ा। इसके बाद भी जसनीत ने कुछ लोगों से उन्हें धमकियां भी दिलवाई थी। इस मामले में डीसीपी (जांच) हरमीत सिंह हुंदल ने बताया कि अभी उनके पास ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जांच की जा रही है।

Comments are closed.