Jasprit Bumrah Net Worth: जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप, करोड़ों में है नेटवर्थ

जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में गेंद से जमकर कहर बरपा रहे हैं। बुमराह 2 टेस्ट मैचों में 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने 27 ओवर में 74 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह वह विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह ने 13वीं बार विदेश में टेस्ट की एक पारी में पांच चटकाने का कारनामा किया। उन्होंने कपिल देव को पछाड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
बुमराह इस समय तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। मैच दर मैच जिस तरह से वह बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं, उसी रफ्तार से उनकी नेटवर्थ में भी इजाफा हो रहा है। आइए जानते हैं उनकी कमाई और संपत्ति के बारे में।
कितनी है नेट वर्थ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की कुल नेटवर्थ करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। बुमराह की कमाई का बड़ा हिस्सा BCCI से मिलने वाली सैलरी, IPL कॉन्ट्रैक्ट, एंडोर्समेंट और ब्रांड प्रमोशन से आता है। बुमराह को BCCI की A+ ग्रेड कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिसमें उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा, मैच फीस के तौर पर टेस्ट, वनडे और T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 15 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक प्रति मैच के हिसाब से फीस मिलती है।
IPL से होती है बंपर कमाई
IPL में जसप्रीत बुमराह साल 2013 से ही मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा हैं। पहले सीजन 10 लाख रुपये में वह मुंबई से जुड़े थे और अब वह करोड़ों कमाते हैं। MI ने उन्हें 2025 सीजन के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। IPL से हर सीजन में उनकी कमाई करोड़ों में होती है, जो उनकी नेटवर्थ में बड़ा योगदान देती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई
जसप्रीत बुमराह कई नामी ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। Tata Motors, Dream11, Seagram’s Royal Stag जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों से बुमराह अच्छी खासी कमाई करते हैं। एक विज्ञापन के लिए वो 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
लक्जरी गाड़ियों और प्रॉपर्टी के मालिक
बुमराह को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कलेक्शन में Mercedes Benz, Range Rover, Nissan GT-R, और Toyota Innova Crysta जैसी गाड़ियां हैं। इसके अलावा, बुमराह के पास मुंबई और अहमदाबाद में आलीशान घर भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। करियर की शुरुआत से ही जसप्रीत बुमराह ने अपने खेल से दुनियाभर में पहचान बनाई है। उनकी 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ यह दिखाती है कि क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड वैल्यू के मामले में भी वह किसी बड़े सितारे से कम नहीं हैं। आने वाले समय में उनकी संपत्ति में और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में नेटवर्थ के आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित अनुमान हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Comments are closed.