Jcb And Car Seized Along With 2500 Tonnes Of Illegal Gravel Stock In Jodhpur – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Mar 25, 2025 0 जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की लूणी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी, एक कार और एक आरोपी अनिल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कार्रवाई का विवरण लूणी थाना अधिकारी हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अवैध बजरी के परिवहन और स्टॉक को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धींगाण सरहद में छापा मारा, जहां 138 डंपर बजरी का अवैध स्टॉक पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत 34 लाख रुपये है। पुलिस टीम ने मौके पर खनिज विभाग को भी बुलाया और कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। छापेमारी के दौरान एक आरोपी अनिल पुत्र हरलाल विश्नोई, निवासी गुड़ा विश्नोइयां, को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पढ़ें; बिहार के युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस; परिजनों को दी गई सूचना आरोपी पर पहले से दर्ज मामले थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल विश्नोई के खिलाफ पहले भी बासनी, कूड़ी भगतासनी और लूणी थानों में पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपी को पकड़ने और पूरे मामले की विस्तृत जांच करने में जुटी है। यह भी पढ़ें Amloh Nagar Council Election Sikandar Singh Gogi Became… Jan 16, 2025 Bihar News : Cm Nitish Kumar Mahadalit Tola Flag Hoisting… Aug 16, 2024 Source link Like0 Dislike0 26479200cookie-checkJcb And Car Seized Along With 2500 Tonnes Of Illegal Gravel Stock In Jodhpur – Amar Ujala Hindi News Liveyes