Jd Vance In Jaipur Chanda-pushpa To Offer Royal Welcome Limo Security Convoy In Place Full Traffic Plan – Amar Ujala Hindi News Live

अमेर महल के सूरजपोल गेट पर उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड का स्वागत बेहद भव्य अंदाज में किया जाएगा। चंदा और पुष्पा को चांदी के विशेष होदे पहनाए जाएंगे, साथ ही उनके लिए पारंपरिक राजस्थानी आभूषणों की भी व्यवस्था की गई है। दोनों हथिनियों को इन दिनों हाथी गांव में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे मेहमानों का स्वागत सलीके से कर सकें।
हाथी गांव में चल रही तैयारियों के बीच चंदा और पुष्पा को रोजाना नहलाया जा रहा है और उन्हें सेरेमनी के लिए अभ्यास करवाया जा रहा है। पुष्पा, जो 19 साल की है, अमेरिकी उपराष्ट्रपति को सलामी देकर उनका स्वागत करेगी, वहीं 28 वर्षीय चंदा अपनी सूंड से माला पहनाकर मेहमानों का अभिनंदन करेगी।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: लड़की ने चाचा के साथ की अपने पिता को खुदकुशी से बचाने की कोशिश, तीनों लोग ट्रेन से कटे; जानें
हाथी मालिक बल्लू खान ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि चंदा और पुष्पा को इतनी बड़ी शख्सियत के स्वागत का अवसर मिल रहा है।

2 of 3
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सुरक्षा काफिलें खास लीमोजीन कारें भी शामिल
– फोटो : अमर उजाला
सुरक्षा के लिहाज से वेंस के काफिले में होंगी खास लिमोजीन कारें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वेंस की सुरक्षा तीन घेरों में की जा रही है। सबसे इनर रिंग में अमरीकी सुरक्षा टीम रहेगी। इसके बाद आउटर रिंग में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी। उनकी सुरक्षा में सात आईपीएस, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एसआई और 2100 कांस्टेबल को फील्ड में तैनात किया गया है। लेकिन इन सबसे खास वह कारों का काफिला है जो खास तौर पर ऐसे वीवीआईपी प्रोटेक्शन के लिए तैयार की गई हैं।
इनमें कुछ कारें और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण यूएस से लाए गए हैं। वहीं, कुछ भारत सरकार की तरफ से वेंस की सुरक्षा में तैनात की जाएगी। इनमें करीब दो साल पहले विशेष रूप से खरीदी गईं लीमोजीन गाड़ियां भी हैं। भारत सरकार ने ये विशेष कारें लीज पर ली हुई हैं, जिनके जरिए वेंस और उनके परिवार को खास सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाएगी।
अगर बुलेटप्रूफ लिमोजिन की बात करें तो ये कारें सिर्फ लग्जरी ही नहीं होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खास होती है। ऐसा माना जाता है कि इन कारों में सिर्फ कांच ही नहीं, बल्कि इसकी बॉडी भी बुलेटप्रूफ होती है। वैसे तो हर बुलेटप्रूफ कार की अपनी खासियत है, लेकिन आम बुलेटप्रूफ लिमोजिन में भी गोलियों के अटैक को झेलने की क्षमता होती है। लिमोजिन का बुलेटप्रूफ वर्जन ही नहीं बल्कि आर्म्ड वर्जन भी तैयार किया जाता है। यहां तक की यूएस प्रेसिडेंट की सुरक्षा में लगाई जाने वाली इन कारों में कैमिकल हमले को झेलने की क्षमता भी होती है।

3 of 3
जयपुर का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी
– फोटो : अमर उजाला
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज रात को जयपुर आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चार दिनों तक कई मार्गों पर विशेष ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है। आज रात नौ से 10 बजे तक जेएलएन मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान एयरपोर्ट रोड की एक लेन को भी पहले से ही बंद कर दिया जाएगा।
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह दौरा 22 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वे आमेर महल, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। ऐसे में इन स्थलों से जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक को सुबह आठ बजे से दोपहर तक बंद रखा जाएगा। अल्बर्ट हॉल से न्यू गेट होते हुए सिटी पैलेस और बड़ी चौपड़ जाने वाले रास्तों पर भी इसी अवधि में प्रतिबंध लागू रहेगा।
डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं
जेएलएन मार्ग से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले अपेक्स सर्कल, गोपालपुरा बायपास और ओटीएस चौहरे से प्रवेश पर रोक रहेगी।
22 अप्रैल को आमेर महल के आस-पास का ट्रैफिक सुबह आठ बजे से डायवर्ट रहेगा।
23 अप्रैल को सुबह आठ बजे से रामबाग से जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
24 अप्रैल की सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जयपुर से रवाना हो जाएंगे। इसके बाद सुबह आठ बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: कन्हैया कुमार बोले- ED मतलब ‘एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट’, गांधी परिवार को बदनाम करने की हो रही साजिश
सुरक्षा के मद्देनजर भारी व्यवस्था
उपराष्ट्रपति वेंस के 23 अप्रैल को दोपहर तीन बजे ओटीएस चौक स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। ऐसे में रामबाग से ओटीएस चौक और झालाना आरएएसआई तक का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पूरे दौरे के दौरान पुलिस लगातार निगरानी में रहेगी और आवश्यकतानुसार फ्लेक्सिबल ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे परीक्षा या अन्य कारणों से रास्तों में न फंसे, इसके लिए वे निर्धारित समय से पहले अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं। विशेष रूप से बीवीआईटी मूवमेंट के दौरान कॉलेज या शिक्षण संस्थानों से जुड़े छात्र समय का विशेष ध्यान रखें। ऐसे में जयपुर वासियों को सलाह दी जा रही है कि वे अगले चार दिन ट्रैफिक अलर्ट का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Comments are closed.