Jehanabad News: Body Of A Person Found In Yamuna River, Joy Of Chhath Festival Turned Into Mourning – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड स्थित खलकोचक गांव में उस समय मातमी माहौल छा गया, जब गांव के ही एक व्यक्ति का शव यमुने नदी में उतराते हुए मिला। छठ महापर्व के दौरान पूरे गांव में खुशी का माहौल था, लेकिन रामदेव पासवान का शव मिलने के बाद से गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और तुरंत मखदुमपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों ने की खोजबीन, नदी में तैरता मिला शव
मृतक के परिजन निरंजन पासवान ने बताया कि रामदेव पासवान ने सोमवार की रात घर से शौच के लिए बाहर जाने की बात कही थी। लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। किसी तरह का सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह यमुने नदी में उनका शव मिला, जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य
रामदेव पासवान अपने परिवार का इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मृत्यु से परिवार में गहरा शोक है और परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है। उनकी मौत के बाद पूरे गांव में छठ का पर्व गमगीन माहौल में बदल गया है।
छठ पर्व के बीच परिजन शोक में डूबे
छठ के इस पवित्र पर्व के दौरान गांव में पहले जहां आस्था और उल्लास का माहौल था, अब रामदेव पासवान की मौत के कारण सभी के चेहरों पर उदासी और शोक का माहौल है। गांव के लोगों का कहना है कि रामदेव पासवान की मौत ने पूरे पर्व की खुशियों को गम में बदल दिया है।

Comments are closed.