
घटना के बाद विलाप करते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद में सुबह से हो रही वर्षा ने जिले वासियों के लिए बुरी खबर लेकर आई। जहानाबाद जिले के सुकना बिघा गांव के बधार में खेत में काम कर रहे तीन किसानों की दर्दनाक मौत आकाशीय बिजली गिरने हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक कोहराम मचा रहा।
घटना की सूचना पाकर आसपास के गांव से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय मखदुमपुर थाना के पुलिस को दी। मौके पर पुलिस भी दलबल के साथ पहुंची और घटना का जायजा लेने के बाद तीनों शवों को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया। यहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के खेत में मृतक खेती का कार्य कर रहे थे। इस दौरान एक नेवारी का व्यापारी आया। इस दौरान तेज बारिश होने लगी। गरज के साथ हो रही बारिश में एक फुशनुमा घर के पास बैठे तीनों लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में तीनों किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। तीनों मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान काफी देर तक घटनास्थल पर कोहराम मचा रहा। भारी संख्या में लोगों की हुजूम घटनास्थल पर जमा हो गया। प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि सुकना बीघा गांव के पास खेत में कार्य कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जाता है कि सभी मृतक गरीब किसान थे।

Comments are closed.