Jehanabad: Unique Wedding Took Place In Maa Mandeshwari Temple True Love Of Vijay And Chanchala’s Couple – Amar Ujala Hindi News Live

एक लंबे अरसे बाद एक-दूजे के हुए विजय और चंचला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले के गोक्षिणी स्थित प्रसिद्ध मां मंडेश्वरी मंदिर में एक ऐसी शादी संपन्न हुई, जिसने समाज और परिवार के विरोध के बावजूद सच्चे प्रेम की जीत का उदाहरण पेश किया। बचपन के प्रेमी विजय कुमार साव और चंचला देवी ने सभी सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए विवाह कर लिया। इस घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और सच्चे प्रेम की ताकत को साबित किया।

Comments are closed.